मखदुमपुर . नगर पंचायत कार्यालय स्थित बस स्टैंड में मखदुमपुर एनडीए का विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व भवन निर्माण मंत्री जयंत कुशवाहा ने शिरकत की. मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में एकजुट होकर रहने और एनडीए समर्थित उम्मीदवार को जीतने की अपील की. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा के तेजस्वी यादव जंगल राज के युवराज हैं और उन्हें अंधेरा पसंद है. आज पूरे राज्य में फोर लेन और सिक्स लेन की सड़क बना दी गयी है और इस सड़क पर तेजस्वी यादव ठुमका लगाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति के साथ विकास किया जा रहा है. वहीं भवन निर्माण मंत्री जयंत कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की लकीर खींची है. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया. जबकि मंच का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया. मौके पर एनडीए समर्थित सभी दलों के नेता एवं जिलाध्यक्ष ने सम्मेलन को संबोधित किया. मौके पर एमएलसी अनिल शर्मा, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जिला बोर्ड अध्यक्ष रानी कुमारी, हम नेता रितेश कुमार, पंपी शर्मा, मनीष कुमार, भाजपा नेता योगेंद्र पासवान, अनिल ठाकुर, तिलकदेव शर्मा, पिंटू कुशवाहा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

