जहानाबाद : शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब के कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. चोरी छिपे अवैध शराब का निर्माण व उसकी बिक्री भी की जा रही है. शराब का अवैध कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के पूर्वी उंटा, बभना, झलास के इलाका और मुस्तीचक के आसपास की गयी छापेमारी में पुलिस ने चार लीटर देशी शराब जब्त की.
झलास में बनाये गये भट्ठी को तोड़ा और अवैध कारोबार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नगर थाने में इससे संबंधित दो एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार छोटू कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, और बधरूआ सहित पांच लोगों को जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पूर्वी उंटा मोहल्ले में एक व्यक्ति के द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर एक घर से छोटू कुमार नामक एक युवक को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया .
झलास में नये सिरे से भट्ठी बनाकर शराब का निर्माण करने की सूचना पाकर बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की और वहां संचालित एक भट्ठी को ध्वस्त किया. मुस्तिचक और बभना गांव में भी छापेमारी की गयी. पुलिस ने बभना मोहल्ले के कई घरों में तलाशी ली. वहां महुआ की दुर्गंध फैल रही थी लेकिन किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा.