33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क

संभावित इलाकों में रखी जा रही है पैनी नजर सदर अस्पताल में स्थापित किया गया आइसोलेशन वार्ड जहानाबाद : प्रदेश के कई जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले में वैसे संभावित इलाकों जहां स्वाइन फ्लू होने की संभावना है उनपर विशेष नजर रखी […]

संभावित इलाकों में रखी जा रही है पैनी नजर

सदर अस्पताल में स्थापित किया गया आइसोलेशन वार्ड
जहानाबाद : प्रदेश के कई जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले में वैसे संभावित इलाकों जहां स्वाइन फ्लू होने की संभावना है उनपर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है जहां स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों का इलाज हो सके. हालांकि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन बगल के जिले अरवल में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद जिले में भी अस्पताल प्रशासन को सतर्क किया गया है.
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों तथा निजी क्लिनिकों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध रोगी मिलने पर उसके आइसोलेशन की व्यवस्था के साथ ही इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दें. जिले में स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज के जांच की सुविधा और कीट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर कोई मरीज सामने आता है तो जांच के लिए उसका सैंपल पीएमसीएच भेजा जायेगा. स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में अभी तक न तो उपकरण और न ही दवाएं राज्य स्तर से भेजी गयी है, लेकिन पिछले साल का कुछ उपकरण व दवाएं बची हुई है जिससे मरीजों की इलाज की तैयारी है.
स्वाइन फ्लू एक संक्रामक सास की रोग है जो कि सामान्य रूप से केवल सूअरों को प्रभावित करती है. स्वाइन फ्लू मौसमी फ्लू के समान ही फैलता है. एक संक्रमित व्यक्ति की नाम-मुंह से, जब वह बात करते हैं खांसते या छीकते हैं तो लोग संक्रमित हो सकते हैं. अगर वो इन बूंदों को सांस में लेते हैं और वो किसी व्यक्ति या ऐसी चीज को छूते हैं जो कि वायरस से दूषित है और अपने आंख और नाक को छूते हैं तब वे संक्रमित हो सकते हैं. स्वाइन फ्लू का लक्षण आमतौर पर मौसमी इंफ्लूएंजा के लोगों के समान ही होता है. इसमें बुखार, थकान और भूख की कमी, खांसी और गले में खरास की शिकायत होती है. कुछ लोगों को तो उलटी और दस्त भी होने लगता है.
आइसोलेशन वार्ड की हुई है स्थापना
स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पूरे जिले में एडवाइजरी जारी किया गया है कि कहीं भी अगर कोई मरीज मिलता है तो इसकी तत्काल जानकारी जिला मुख्यालय को दें. सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गयी है जहां स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जायेगा. डाॅ विजय कुमार , सिविल सर्जन जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें