जहानाबाद : पटना में 27 अगस्त को आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता के लिए मंगलवार को राजद ,युवा राजद एवं छात्र राजद के तत्वावधान में स्थानीय कारगिल चौक के समीप से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रचार रथ को रवाना किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही एवं जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में रवाना किया गया रथ जिले के काको, मोदनगंज , घोसी एवं हुलसगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में गया जहां नुक्कड़ सभाएं की गयी.
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार और सीएम नीतीश कुमार के विरुद्ध दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों के बीच आक्रोश है. यह भी कहा कि वर्ष 2013 से सृजन घोटाले की जानकारी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को थी लेकिन घोटाले को बंद नहीं किया गया.
जब से एनडीए की सरकार बनी तब से सरकारी खजाने को मिल जुलकर लुटवाया गया. वक्ताओं ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें जिले से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. नुक्कड़ सभा को राजद नेता डा0 अजय कुमार यादव, परमहंश राय, नागेंद्र मेहत्ता, शैलेश कुमार यादव, धर्मपाल यादव, संजय यादव , विनोद यादव, मुखिया बबलू यादव, गजेंद्र यादव , अरफान मल्लिक, देवेंद्र चंद्रवंशी, अनिल पासवान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.