21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजना का लाभ उठाने को युवा वर्ग डीआरसीसी से करें संपर्क

योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को पुनर्गठित रूप में शनिवार को विधिवत रूप से लांच किया गया.

जमुई. योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को पुनर्गठित रूप में शनिवार को विधिवत रूप से लांच किया गया. जानकारी देते डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह भी वर्चुअल रूप से शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जमुई जिले में भी इस अवसर पर समाहरणालय संवाद कक्ष में डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, डीआरसीसी प्रबंधक विनय शंकर, सहायक डीआरसीसी प्रबंधक सचिन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. बीते 4 अक्तूबर 2025 को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के माध्यम से स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों का निबंधन किया गया था, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के 15 लाभुक, कुशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त 40 युवक-युवतियां संवाद कक्ष में उपस्थित रहे जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कौशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए डीआरसीसी से संपर्क करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel