गिद्धौर. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत क्यूल-झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के डाउन अप लूपलाइन के स्टार्टर सिग्नल के समीप कुछ दूरी पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान कोल्हूआ पंचायत अंतर्गत धोबघट गांव निवासी स्व बैजनाथ पासवान के 33 वर्षीय पुत्र दिवाकर पासवान के रूप में की गयी है. जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. लोग इसे पारिवारिक कलह में किया गया आत्महत्या बता रहे हैं. इस संदर्भ में गिद्धौर रेल स्टेशन प्रबंधक बिपिन कुमार ने बताया कि स्टेशन के अप लूप लाइन के स्टार्टर सिग्नल के निकट एक व्यक्ति के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी, घटना की सूचना जीआरपी एवं कंट्रोल रूप को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

