12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बरहट व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में परिवार नियोजन जागरूकता शिविर लगाया गया.

बरहट . विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बरहट व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में परिवार नियोजन जागरूकता शिविर लगाया गया. इस अवसर पर महिलाओं, नवविवाहित जोड़ों व ग्रामीणों को परिवार नियोजन के साधनों व महत्व की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएसआइ प्रबंधक सुनील कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका, काउंसलर संजीव कुमार और डॉ रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में बड़ी संख्या में आशा, नवविवाहिताएं व ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान पीएसआइ प्रतिनिधि ने कहा कि परिवार नियोजन न केवल महिला स्वास्थ्य बल्कि संपूर्ण समाज के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण और संतुलित पारिवारिक जीवन के लिए यह कदम जरूरी है. शिविर में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका व काउंसलर संजीव कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन अब जरूरी कदम है. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कॉपर-टी, कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा इंजेक्शन सहित सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं. वहीं आशा ने शिविर में महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel