13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने जीविका कर्मियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, योजना राशि से वंचित रहने पर जताया आक्रोश

प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक की दर्जनों महिलाएं शनिवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क पर उतर आयीं.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक की महिलाएं सड़क पर उतरीं

गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक की दर्जनों महिलाएं शनिवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क पर उतर आयीं. उन्होंने जीविका विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जीविका कर्मियों की उदासीनता के कारण उन्हें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत मिलने वाले 10 हजार रुपये की राशि से जानबूझकर वंचित रखा गया है. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बताया कि दो माह पूर्व उन्होंने जीविका कर्मी रीना देवी के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कराया था. उन्होंने कहा कि पतसंडा पंचायत के अन्य वार्डों में सैकड़ों महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है और उनके खातों में 10 हजार रुपये की राशि भी भेजी जा चुकी है, लेकिन वार्ड नंबर एक की किसी भी महिला को अब तक यह राशि नहीं मिली है. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें योजना की राशि नहीं दी गयी, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगी.

इस मामले पर जीविका प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने कहा कि पात्र जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जा रही है. विभागीय प्रक्रिया जारी है और जिन महिलाओं को राशि नहीं मिली है, उनके खाते में भी जल्द ही राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel