26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद कार्यक्रम से महिलाएं हो रहीं जागरूक

महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की सोच और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है.

जमुई . राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त करने व सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को लेकर चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की सोच और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बीते 18 अप्रैल से चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत अब तक जिले में 1089 ग्राम संगठनों की भागीदारी से 2 लाख 18 हजार 613 महिलाएं जुड़ चुकी हैं, जबकि 25 हजार से अधिक आकांक्षाएं भी सामने आई हैं. शुक्रवार को सदर प्रखंड के नर्मदा गांव में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने गांव के विकास के लिए उठाई आवाज रंगोली ग्राम संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र की मांग प्रमुखता से रखी. रेखा देवी, जो जीविका समूह से जुड़ी हैं, ने बताया कि उन्होंने समूह से ऋण लेकर ई-रिक्शा खरीदी है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है. उन्होंने गांव में सामुदायिक भवन और बेहतर नल-जल सुविधा की मांग भी रखी. निशा देवी, जिनके बेटे को मैट्रिक में प्रथम आने पर 10 हजार रुपये की सरकारी प्रोत्साहन राशि मिली है, ने योजना के लिए सरकार का आभार जताते हुए गांव में जल और नाले की समस्या को उठाया. सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित गुड्डी देवी ने बताया कि वे अब बकरी पालन कर रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिली है. सिकंदरा प्रखंड के धावाताड़ गांव में आरती स्वयं सहायता समूह की सदस्य मंजू देवी ने सड़क, नाली, चबूतरा और स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी. उन्होंने गांव में छठ पूजा के लिए छठ घाट निर्माण की भी बात कही. वहीं, ममता कुमारी ने गांव में उच्च विद्यालय और खुद के लिए रोज़गार की मांग की. उन्होंने कहा कि गांव में केवल पाँचवीं तक की पढ़ाई होती है, जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए लाछुआर जाना पड़ता है. कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं ने अपने जीवन अनुभव, समस्याएं और सुझाव खुलकर साझा किए. एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकारी योजनाओं से संबंधित वीडियो फिल्में दिखाईं गईं, जिससे महिलाओं की जानकारी में वृद्धि हुई और जागरूकता भी बढ़ी. जिले के आठ प्रखंडों जमुई सदर, चकाई, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, अलीगंज, सोनो, झाझा और खैरा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि यह संवाद कार्यक्रम ग्रामीण समाज में सशक्त नारी, समृद्ध समाज के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel