जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के देवाचक गांव में बीते रविवार की देर रात करेंट की चपेट में आने से एक महिला झुलसकर घायल हो गयी. परिजन द्वारा देर रात आनन-फानन में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला देवाचक गांव निवासी मनोज सिंह की पत्नी जनता देवी है. परिजन द्वारा बताया गया कि जनता देवी घर में पंखा चलाने को लेकर पलग लगा रही थी इसी दौरान वह करेंट के चपेट में आकर झुलसकर घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने जनता देवी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

