36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार सीएम को कौन भेजना चाहता है दिल्ली, जानिए जमुई में पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार

समाज के हर क्षेत्र का विकास करेंगे. कम उम्र में शादी नहीं होनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नशापान, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ लगातार समाज सुधार अभियान जारी रहेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राष्ट्रपति बनना मेरा कोई न तो आकांक्षा है नहीं इच्छा है. हमारा संकल्प न्याय के साथ विकास है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार काम करते आ रहे हैं. पहले सड़कों की हालत खराब थी, अब ऐसा नहीं है. पहले की सरकार को गरीब और कमजोर तबकों की चिंता नहीं थी, महिला और लड़कियों की कोई चिंता नहीं होती थी. नशापान से आपसी झगड़ा और सड़क दुर्घटना ज्यादा होती थी.

दारू बंद होने से बिहार में सड़क हादसों में कमी आयी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग अच्छे कार्यों की चर्चा कभी नहीं करेंगे. गड़बड़ी करने वाले चंद लोग होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में समाज सुधार अभियान जारी रहेगा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी से काफी फायदा हुआ है. जीविका दीदियों के आह्वान पर ही शराबबंदी लागू किया गया है. समाज के हर क्षेत्र का विकास करेंगे. कम उम्र में शादी नहीं होनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नशापान, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ लगातार समाज सुधार अभियान जारी रहेगा.

पत्रकारों ने बीजेपी से अलग होने के मुद्दे पर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह की खबरों को कौन चलाता है हमें नहीं पता है, यह खबर बेबुनियाद है. इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि बिहार के जमुई में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम से पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मंत्री और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारी भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें