जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 (बूथ संख्या 241), केंद्र संख्या 92 (बूथ संख्या 223) और केंद्र संख्या 02 (बूथ संख्या 225) पर आयोजित हुआ. संध्या चौपाल की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी, सुधा कुमारी देवी, स्वेता सिन्हा और कौशल्या कुमारी ने किया. कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षिकाओं ने उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में आंगननाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह की सदस्याएं और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं. महिलाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

