बरहट . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग बरहट की ओर से रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नये एवं युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया गया. जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम क्रमशः बरहट प्रखंड के केन्द्र संख्या 84, बूथ संख्या 266 तथा केन्द्र संख्या 87, बूथ संख्या 241 पर संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान की शक्ति और उसके महत्व से अवगत कराया. साथ ही आगामी 11 नवंबर 2025 को जमुई जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय बरहट की महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी एवं कौशल्या कुमारी उपस्थित रहीं. संबंधित बूथों की आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं तथा स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली के दौरान मेरा वोट, मेरा अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल कर सुचारू, शांतिपूर्ण एवं उत्सवपूर्ण मतदान को बढ़ावा देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

