जमुई . विधानसभा क्षेत्र 241 जमुई में बुधवार को स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काकन मुसहरी बूथ संख्या 11, छठु धनामा बूथ संख्या 9, थेगुआ लोटन बूथ संख्या 58 और सुग्गी उत्तरी बूथ संख्या 199 पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से महिलाओं एवं नए मतदाताओं के बीच शपथ दिलाई गई कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे. साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने मतदान की महत्ता पर नारे लगाए और लोगों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की. इस मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुई की महिला पर्यवेक्षिका रश्मि कुमारी एवं सुजाता कुमारी, संबंधित बूथों की सेविका-सहायिका तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

