जमुई. रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में मंगलवार से अल्ट्रासाउंड जांच सेवा की शुरुआत हो गयी है. अस्पताल परिसर में मशीन का सफलतापूर्वक इंस्टॉलेशन कर संचालन शुरू कर दिया गया. इससे क्षेत्र के मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जमुई जिला मुख्यालय या अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार धुसिया ने बताया कि सोनोग्राफी सेवा शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और प्रसूति रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी. पेट और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों की जांच भी अब स्थानीय स्तर पर आसानी से हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से समय और धन दोनों की बचत होगी, साथ ही मरीजों को शीघ्र उपचार में भी मदद मिलेगी. बताते चलें कि इसी वर्ष 15 अगस्त से रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में एक्स-रे सेवा की भी शुरुआत की गयी थी. इससे पहले टीबी मरीजों की जांच के लिए ट्रूनाट, स्पुटम माइक्रोस्कोपी और सीवीसी जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं. लगातार बढ़ रही स्वास्थ्य सुविधाओं से रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए एक सशक्त चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

