सिकंदरा. थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस दौरान दोनों ट्रैक्टर के चालकों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक नंदन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह रान्हन गांव के समीप अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मंजोष गांव के समीप से एक और बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. दोनों ट्रैक्टर को प्रखंड कार्यालय परिसर लाया गया, जहां कागजातों की जांच की गई. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों के पास बालू परिवहन का कोई वैध चालान या परमिट नहीं था. इसके बाद दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया. अवर निरीक्षक नंदन कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर, चालकों और ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ बालू उत्खनन एवं परिवहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छापेमारी में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

