जमुई. सरकारी विद्यालय में उत्कृष्ट योगदान देने के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) द्वारा राजकीय पुरस्कार के लिए कुल राज्य के 72 चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है. इस सूची में जमुई के दो शिक्षक अभिषेक और शोभा सिंह भी शामिल हैं. जिन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और 30 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा. बताते चलें कि पढ़ाने के अनोखा तरीका के कारण शिक्षिका शोभा सिंह और अभिषेक कुमार को राज्य सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा. इनके पढ़ाने के तौर तरीके से कई बच्चे इनके मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट पर काम भी करने का हुनर सिख चुके हैं. शिक्षिका शोभा सिंह के इस रचनात्मक कार्य के लिए इन्हें ”” इनोवेशन रिकॉग्निशन अवॉर्ड”” से भी सम्मानित किया गया है. मलयपुर में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई की बोर्ड ऑफ मेंबर के रूप में भी शोभा सिंह कौशल शिक्षा के उन्नयन में अपना योगदान दे रही है. इधर क्षेत्र में चर्चाओं की माने तो, शिक्षिका शोभा सिंह विद्यालय में ना केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यक्रम कर रही हैं, बल्कि ””””नवाचार”””” बाल सहभागिता और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाकर छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

