जमुई. जिले के अलग-अलग जगहों पर दीपावली पर्व के दौरान पटाखे छोड़ने के दौरान दो मासूम झुलस गये. दोनों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पहली घटना सोनो प्रखंड क्षेत्र के अगहरा-चपरी गांव का है जहां दीपावली पर्व पर दोस्तों के साथ पटाखा जलाने के दौरान उमेश रविदास का दस वर्षीय पुत्र सनीष कुमार का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. दूसरी घटना बरहट गांव का है जहां पटाखे की चिंगारी उड़कर मंटू पंडित की छह वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के आंख में लग गयी जिससे वह झुलस गयी. दोनों मासूम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां सनीष कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

