झाझा . श्री दादी सेवा समिति, झाझा की ओर से आयोजित दो दिवसीय भादो महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी. पहले दिन दादी जी के भव्य शृंगार दर्शन, मंगल पाठ, भजन-कीर्तन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने श्रद्धा के साथ मंगल पाठ में भाग लिया. वहीं, झारखंड से आये कलाकारों ने भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया. सेवा समिति के संरक्षक सीताराम पोद्दार ने बताया कि श्री दादी मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादो महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. पहले दिन का कार्यक्रम शृंगार दर्शन, भजन संध्या, दादी जी की ज्योत पूजन व 56 भोग अर्पण के साथ संपन्न हुआ. जबकि महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को श्री नारायणी मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाज की महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी परिधान में पाठ करेंगी. भजन वाचन के लिए धनबाद से आए प्रसिद्ध भजन गायक युगल परितोष-मिनी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को बंगाल के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया है, जिससे वहां का वातावरण अलौकिक आभा से भर गया है. 23 अगस्त को सुबह 7:00 बजे दादी जी की जात (रोली, काजल की टिक्की आदि) अर्पित कर समाज के श्रद्धालु दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद रात्रि 8:00 बजे से महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
श्रद्धालुओं में उत्साह, सक्रिय भागीदारी निभा रहे ग्रामीण
आयोजन को सफल बनाने में समिति के संजय बंका, आयुष बंका, गुड्डू सुल्तानियां, प्रशांत सुल्तानियां, अनिल व रवि अग्रवाल, अजय छापड़िया, रिंकू बंका, पूनम सुल्तानियां समेत कई सदस्य लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से अनवरत रूप से जारी है, जिसमें समाज के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

