जमुई . जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरियरपुर मुसहरी के समीप गुरुवार की देर शाम बालू लोड कर जा रहे ट्रक के चालक को शराब के नशे में युवकों ने हसुली से हमला कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. घायल चालक हरियरपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार के पुत्र राजीव रंजन सिंह उर्फ बॉबी सिंह है. घायल चालक ने बताया कि गांव के ही तीन युवक नशे में धुत होकर बालू लोड कर जा रहे ट्रक को रोक दिया था. इस कारण ट्रक की लंबी कतारें लग गयी. रुके ट्रक के पीछे मेरा भी ट्रक था, तो मैं ट्रक से उतरकर वहां गया और कहा कि तुम लोग ट्रक को क्यों रोक कर रखा है. तभी मंटू पासी अपने सहयोग गुडन पासी और लक्ष्मण पासी के साथ मिलकर मेरे गर्दन पर हसुली से हमला कर दिया. अन्य ट्रक चालक व अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

