जमुई . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य तेज़ी से जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय डिग्री महिला कॉलेज, सोनपे, जमुई में प्रथम (पी-1), द्वितीय (पी-2) एवं तृतीय (पी-3) मतदान अधिकारियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर से संबंधित आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मतपेटी की सीलिंग और अनसीलिंग, सावधिक व आवधिक पैकेटों और खुला जमा किए जाने वाले लिफाफों की भी विधिवत जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे पूरी गंभीरता से समझें. जो शंका हो, उसका समाधान यहीं कर लें, ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तिकाओं का अध्ययन अवश्य करें. मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना मतदान कार्मिकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. डीएम ने कहा कि मतदान दल निर्वाचन आयोग के अधीन कार्य करता है और इस अवधि में सभी कर्मियों को निर्धारित स्थल पर ही रुकना है, किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार करना वर्जित रहेगा. सभी कर्मी आपसी समन्वय और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें. साथ ही बताया कि झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र के पी 2 और पी 3 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

