13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली तैयारी को लेकर किया गया विमर्श

बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी को लेकर रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

जमुई . बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी को लेकर रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जमुई जिले के अंतर्गत आने वाले कुल 11 मतदान केंद्रों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को 01 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर नामावली के पुनरीक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्य की रूपरेखा तय कर दी गयी है. इसी के तहत 30 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में कार्य संपन्न होंगे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को आम सूचना जारी की जा चुकी है. इसके बाद छह नवंबर 2025 तक फॉर्म 18 में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 20 नवंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची की तैयारी और प्रिंटिंग का कार्य पूरा किया जायेगा. 25 नवंबर को प्रारंभिक सूची जारी होगी तथा 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक आपत्तियां ली जायेंगी. 25 दिसंबर तक सभी आपत्तियों का निष्पादन कर 30 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वे सभी व्यक्ति जो भारत के नागरिक हैं, संबंधित क्षेत्र के निवासी हैं तथा 01 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष पहले भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके हैं, वे इस नामावली में शामिल होने के पात्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel