गिद्धौर. भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जिले के युवाओं को कौशल परक शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रही है. उपरोक्त बातें गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने जन शिक्षण संस्थान के कंप्यूटर आईटी संकाय में नामांकित प्रशिक्षुओं के बीच कार्यक्रम आयोजित कर दक्षता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. वितरण के दौरान शिक्षाविद अमर सिंह ने अपने संबोधन में कौशल विकास को जीवन से जोड़ने पर बल देते हुए प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया. मौके पर आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने कहा कि प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर कॉन्सेप्ट संबंधित कोर्स में नामांकन उपरांत 90 घंटे की कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गयी थी, जिसकी परीक्षा ली गयी थी, जिसमें सफल प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. मौके पर कुमारी स्मृति, स्वाति सुमन, आकृति कुमारी, पंकज कुमार रजक, कुमारी दीपा, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, शिवांशु कुमार, कोमल कुमारी, अन्नू कुमारी, राकेश कुमार शर्मा, सुधांशु रंजन, प्रिया कुमारी, सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

