सिकंदरा. लछुआड़ जन्मस्थान मार्ग पर गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी जोगी राम के बेटे बिक्की राम के रूप में हुई है. घायल युवकों में रामडीह गांव निवासी नीरज कुमार पिता शंकर राम व विकास उर्फ विक्की कुमार पिता गणेश राम हैं. दोनों की हालत गंभीर होने पर सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया, जिनमें से एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त गुरुवार शाम बाइक से जन्मस्थान घूमने गये थे. देर रात लौटते समय उनकी बाइक को किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया. घटना की सूचना परिजन को घायलों ने ही फोन पर दी. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अंधेरी रात होने के कारण फरार वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

