खैरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वीप कोषांग, जमुई के तहत बुनियाद केंद्र, खैरा की ओर से आयोजित इस अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर, बाजार, चौक-चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. अभियान के दौरान बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से माइक से प्रचार-प्रसार किया गया. वाहन से लगातार घोषणाएं की गईं, जिनमें वृद्ध, दिव्यांग और महिला मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई गई कि वे बिना किसी दबाव या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से मतदान करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और हर नागरिक को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराना है. इस मतदाता जागरूकता अभियान में बुनियाद केंद्र, खैरा के कर्मियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

