जमुई. जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय रक्तरोहनियां के कुछ छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. छात्र मो आशिफ आलम, तमशील, मो समीर ने बताया कि हमलोग प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय रक्तरोहनिया के इंटरमीडिएट का छात्र हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर अंतिम तिथि आठ अक्तूबर 2025 निर्धारित है. हमलोग इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विद्यालय गये तो विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पांच हजार रुपये मांग किया गया. हम लोग छात्र इतनी राशि देने में असमर्थ हैं. छात्रों ने डीईओ से गुहार लगाते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

