9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने 10वीं के पंजीयन फॉर्म भरने में अवैध उगाही का लगाया आरोप

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चांय के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के पंजीयन फॉर्म भरने के दौरान विद्यालय प्रधान पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है.

झाझा . उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चांय के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के पंजीयन फॉर्म भरने के दौरान विद्यालय प्रधान पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि 10वीं का पंजीयन फॉर्म भरा जा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि ली जा रही है. जब हमलोगों ने कहा कि दूसरे विद्यालय में कम पैसा लिया जा रहा है. तो विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाएं डांटते हैं. विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी, करिश्मा कुमारी, सपना कुमारी, वर्षा कुमारी, सागर कुमार समेत कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि पंजीयन के नाम पर 1050 रुपया लिये जा रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा इससे कम राशि निर्धारित है .छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय द्वारा ली जा रही राशि का रसीद भी नहीं दी जा रही है. हमलोगों ने कई बार रसीद की मांग की है. लेकिन जो राशि विद्यालय द्वारा ली जाती है, उसके एवज में रसीद नहीं दी जाती है. रसीद मांगने पर विद्यालय प्रधान द्वारा डांट-फटकार की जाती है. घटना की सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को मिलने पर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति समेत कई लोग विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से जानकारी प्राप्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में बहुत दिनों से इस तरह का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना हमलोगों ने उच्च अधिकारी को भी दी है. मौके पर प्रिंस कुमार, विकास कुमार ,रोहित कुमार, शिवानी कुमारी के अलावे कल्पना कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, शीतल कुमारी, राधिका कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

बोले प्रधानाध्यापक

उक्त विद्यालय की एचएम आदित्य कुमारी ने बताया कि आरोप निराधार है. अब तक हमें संपूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है. उक्त विद्यालय में काम करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बोले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

बीईओ महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इसकी सूचना मुझे नहीं है. यदि विद्यालय द्वारा किसी भी तरह की राशि ली जाती है तो छात्र-छात्राओं को रसीद लेनी चाहिए. यदि विद्यालय रसीद नहीं दे रहा है तो किसी भी छात्र-छात्राओं को राशि भी नहीं देनी है. इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel