खैरा. स्थानीय खैरा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात त्वरित कार्रवाई करते हुए बरनबारी नदी के झुंडों घाट से अवैध बालू लाद रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. इस दौरान अधिकांश ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झुंडों घाट पर दबंग बालू माफिया अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए. ट्रैक्टर मालिकों की पहचान की जा रही है और अवैध उत्खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. बताते चलें कि इन दिनों फतेहपुर, पनभरवा, अरूणाबांक, बादिलडीह, गरही सहित खैरा थाना क्षेत्र के जलजोगा, भौंड, पकरी और चन्दशैली आदि नदी घाटों पर शाम ढलते ही बड़े पैमाने पर अवैध बालू उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

