झाझा . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही सोमवार को आचार संहिता लागू हो गयी. इसके दूसरे ही दिन मंगलवार को नगर परिषद झाझा ने राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. मंगलवार सुबह से ही नगर परिषद कर्मियों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और दीवारों पर लगे सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटाया. इसके अलावा दीवारों पर लिखे गये राजनीतिक नारों व विज्ञापनात्मक स्लोगन को भी मिटाया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा स्वयं शहर में घूम-घूमकर अभियान की निगरानी करते देखे गये. उन्होंने कहा कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का प्रचार सामग्री दिखाई नहीं दे, इसके लिए लगातार अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

