जमुई . बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन, थानाध्यक्ष कुमार संजीव व एसआइ उर्मिला कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम भी बुलायी गयी. एफएसएल टीम ने वैज्ञानिक तरीके से घटनास्थल की गहन जांच की और साक्ष्य एकत्र किये. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, मृतक लड़की का अपने परिजनों से घरेलू विवाद हुआ था. कहा जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लड़की की आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

