झाझा . वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास का उद्घाटन सोमवार को आश्रम परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास प्रमुख कालिका प्रसाद बरनवाल ने की, जबकि संचालन रितेश कुमार ने किया. मौके पर कालिका प्रसाद बरनवाल ने बताया कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह छात्रावास अब शुरू हो गया है, जिसमें प्रथम कक्षा से लेकर इंटर तक के विद्यार्थी नि:शुल्क शिक्षा के साथ रह सकेंगे. छात्रों के लिए निःशुल्क भोजन, आवास और अध्ययन की समुचित व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल छात्रावास में 13 छात्र रह रहे हैं. बरनवाल ने कहा कि बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सह जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बरनवाल, आश्रम के नगर सचिव सत्यनारायण वर्मा सहित कई समाजसेवियों ने इस छात्रावास की स्थापना और संचालन में अहम भूमिका निभाई है. कार्यक्रम में उमेश प्रसाद, धीरज कुमार, राम रूप, ओम प्रकाश पासवान, ललन बरनवाल, बम शंकर बरनवाल, पवन बरनवाल, जीतलाल मरांडी, देवेंद्र प्रसाद, निरंजन सिंह, जितेंद्र आर्य और शिवलाल हांसदा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

