झाझा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य संसाधन में बढ़तरी करने के साथ-साथ चिकित्सक व कर्मी को भी नियुक्त किया जा रहा है. उक्त बातें जिला स्वास्थ्य समिति कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्षा बेबी भारती ने शुक्रवार को फतेहपुर गांव में नये स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस उपकेंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सा सेवा मिल सकेगा. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी बीरेश कुमार वर्मा, सीएचओ अशोक घायल, एएनएम सोनी कुमारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

