गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत रजनबांध गांव में नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अवर निरीक्षक रितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रजनबांध गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर उसे गिरफ्त में ले कर थाना लाई. गिरफ्तार युवक ब्रह्मदेव तुरी, पिता अर्जुन तुरी रजनबांध गांव निवासी है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को थाना लाकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

