जमुई . बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने केकेएम कॉलेज परिसर स्थित प्रस्तावित वज्रगृह, मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन हर अधिकारी व कर्मी को करना है. डीएम ने चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विधानसभा वार मतगणना केंद्रों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराया जाये. डीएम श्री नवीन ने कहा कि वज्रगृह, मतगणना केंद्र और डिस्पैच सेंटर चुनावी प्रक्रिया के संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए इनकी तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना कक्ष में बैरिकेडिंग और प्रवेश व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, तथा सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की जाए. सभी गतिविधियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने मतदान हेतु प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध, मानकानुसार और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएं, ताकि मतदान कर्मियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होने स्पष्ट किया कि चुनावी तैयारियों में समयबद्धता, पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जाने चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

