जमुई . आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में डीएम ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य पूरी पारदर्शिता और टीम वर्क के साथ किया जाये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. डीएम ने कहा कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए. इसके लिए जनसहभागिता बढ़ाना आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछली बार 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उन्हें फोकस बूथ के रूप में चिह्नित किया जाये और वहां विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये. जिले के महादलित टोलों में विशेष स्वीप कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, घर-घर संपर्क अभियान, साइकिल रैली और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने सभी निर्वाची एवं सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें और रिपोर्ट दें.
चेक पोस्ट हों प्रभावी, अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट को पूर्ण रूप से क्रियाशील और प्रभावी रखा जाये. उन्होंने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग की नियमित समीक्षा करें और अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

