15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने दंडवत देकर की मां महागौरी की उपासना

मंगलवार को महाअष्टमी पर सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

सिमुलतला. मंगलवार को महाअष्टमी पर सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने संजत उपवास रखकर दंडवत करते हुए मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगायी. यह परंपरा वर्षों पुरानी है और आस्था से ओतप्रोत मानी जाती है. मंदिर के सामने स्थित कुएं पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी थी, ताकि परंपरा अनुसार पूजा से पहले श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकें. पूजा समिति के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर क्षेत्र का सबसे पुराना दुर्गा मंदिर है, जहां आज भी राजा कालीन परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. टेलवा बाजार ही नहीं, बल्कि सिमुलतला रेलवे स्टेशन परिसर, लाहाबन रेलवे फाटक, पड़रिया, कल्याणपुर और मटिहानी चिरैया के दुर्गा मंदिरों में भी भक्तों ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की. इन सभी स्थानों पर भक्ति और उत्सव का विशेष माहौल देखने को मिला. टेलवा बाजार में महाअष्टमी के दिन मेला जैसा नजारा था. मंदिर परिसर और उसके आसपास विभिन्न दुकानों की रौनक, सजावट और भक्ति संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel