खैरा. खैरा दुर्गा मंदिर मैदान में नवनिर्मित मंदिर में महाकाली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा बीते सोमवार की देर रात में की गयी. बीते सोमवार रात जैसे ही मंदिर का पट खुला सैकड़ों श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. बताते चलें कि इस मंदिर में लगभग पांच दशक से प्रतिमा की स्थापना की जाती है. काली पूजा को लेकर दूर-दराज से श्रद्धालु मा काली की पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे. काली पूजा को लेकर पूरे इलाके में भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

