जमुई . सुन्नी उलमा बोर्ड, शाखा एदार-ए-शरिया जमुई के तत्वावधान में पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहेब के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, उलमा-ए-कराम और समाजसेवी शामिल होकर शहर के खैरा मोड़ पर सफाई अभियान चलाया. मौके पर उपस्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना ज़ियाउल रसूल ग़फ़्फ़ारी, डॉ नेहाल अहमद, मुफ्ती तकवीम मिस्बाही, मौलाना सफीउल्लाह रज़वी और क़ारी एकराम कारी इज़राइल हबीबी ने कहा कि हमारे नबी का साफ़ संदेश है कि सफाई ईमान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हम सबको चाहिए कि न सिर्फ़ अपने व्यक्तित्व और घर को पाक-साफ़ रखें, बल्कि अपने पूरे समाज और वातावरण को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाएं. मौजूद लोगों ने यह संकल्प लिया कि सफाई अभियान को केवल एक कार्यक्रम तक सीमित न रखकर इसे अपनी रोज़मर्रा का अहम हिस्सा बनाएंगें. साथ ही वक्ताओं ने पैगम्बर मोहम्मद साहेब का उपदेश के बारे में बताए हुए कहा कि मोहम्मद साहब का उपदेश है कि बीमारों की है अयादत करो उनके उपदेश पर अमल करते हुए शुक्रवार यानि 5 सितंबर सुबह 10 बजे सदर अस्पताल जमुई में बीमार मरीजों के बीच फल वितरण किया जाएगा साथ ही 3 बजे दिन शहर के ईदगाह मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी शान्ति के साथ निकाला जायेगा. वक्ताओं ने जिले वासियों से अपील किया है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी में काफी संख्या में शामिल होकर हौसला अफजाई करे. सफाई अभियान में शहर के इस्लाम नगर मोहल्लाह के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गरीब मियां, राजद नेता अमन शैख, मंजुर आलम उर्फ पप्पू भाई, जमशेद खान, छोटु भाई, डब्लू भाई, अरबाज खान सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

