जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र की गरसंडा पंचायत के मुखिया अशोक पासवान द्वारा युवक को पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. घायल युवक सनोज कुमार को परिजन ने देर रात सदर अस्पताल लाया. घायल सनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात मैं अपने पिता विनोद रजक को बुलाने मुखिया अशोक पासवान के घर गया था. तो देखा कि मेरे पिता विनोद रजक और मुखिया अशोक पासवान सहित अन्य लोग शराब पी रहे हैं. जब मैं अपने पिता से घर चलने के लिए कहा और पिता की साइकिल लेकर जाने लगा. इस बात से नाराज होकर मुखिया अशोक पासवान सहित अन्य लोग मेरे साथ मारपीट करने लगा जिससे मैं घायल हो गया. जब बीच- बचाव करने मेरी मां आयी तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा इसी दौरान मुखिया की पत्नी ने मेरी मां के गले से सोने का चैन भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी भी दी गयी. घटना को लेकर युवक सनोज कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

