झाझा . थाना क्षेत्र की बाराजोर पंचायत के यादव टोला में गुरुवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. शव की पहचान काजल कुमारी (27 वर्ष), पति आलोक कुमार उर्फ बमबम यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतका के मायके पक्ष को दी. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतका के मायके वाले शव के साथ थाना पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतका की मां चंपा देवी, निवासी हथियापाकड़ (सोनो) ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2019 में आलोक कुमार उर्फ बमबम यादव से हुई थी. आलोक की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उसकी पत्नी रिंकी कुमारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. इस मामले में आलोक और उसके पिता चंद्रशेखर यादव को जेल भी जाना पड़ा था. चंपा देवी ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने बेटे ललन के साथ बेटी के ससुराल गयी थीं, जहां काजल पूरी तरह सामान्य थी. उन्होंने बताया कि कान की बाली टूटने पर उन्होंने दामाद को 15 हजार रुपये देकर नया कान बाली लाने के लिए कहा था. शाम में दामाद ने फोन कर बताया कि काजल के पेट में दर्द हो रहा है. इसके बाद वे रिश्तेदारों के साथ बाराजोर पहुंचीं, तो देखा कि काजल मृत अवस्था में पड़ी है. चंपा देवी ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद और पति से झगड़े के कारण काजल की मौत हुई है. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को मृतका के नाबालिग पुत्र ने बयान दिया कि “मेरी मां ने गले में गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

