अलीगंज. प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) राकेश कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. जनप्रतिनिधियों ने पीओ राकेश कुमार को गुलदस्ता और माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर पीओ ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान पीओ राकेश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, बीपी सुमन, संजय कुमार, गौतम कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

