अलीगंज . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू किये जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स और वाल पेंटिंग को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रशासनिक अमला पूरे जिले में सक्रिय दिखा और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने में जुट गया. गौरतलब है कि इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. इन निर्देशों के तहत पंचायत भवनों, अस्पतालों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर लगे सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार सामग्री को अविलंब हटाने का आदेश दिया गया है. अलीगंज प्रखंड में भी इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की गई है. बुधवार को अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर स्वयं प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए कर्मियों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर और पोस्टरों को हटवाते नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

