गिद्धौर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गिद्धौर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक सुनील कुमार की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पहले सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि घटिया भोजन के सेवन से उनकी तबीयत खराब हुई, जबकि प्रबंधन ने आरोप को निराधार बताया है. सुनील लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के निवासी हैं और वर्तमान में एनपीएस इटवापर विद्यालय, जमुई में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

