झाझा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत बुधवार देर संध्या को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह को इस दौरान कई तरह के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें. उनके बीमारी से संबंधित सभी तरह की जांच व दवाई उपलब्ध करावें, ताकि ऐसे लोगों को समुचित लाभ मिल सके. उन्होंने चिकित्सक की उपस्थिति, अस्पताल परिसर के साफ-सफाई, उपलब्ध संसाधनों की सुविधा से संबंधित केंद्र की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जो भी चिकित्सक अपने रोस्टर के अनुसार नहीं आते हैं. इसकी सूचना हमें उपलब्ध करावें, ताकि इसे लेकर हम उच्च अधिकारी को दे सके और चिकित्सक को नियमित सेवा के लिए प्रेरित कर सकें. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों को हर एक तरह की सुविधा मिलनी चाहिए. उन्हें कहीं और चिकित्सा के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़े. इसका हमेशा ध्यान रखा करें. उन्होंने सभी तरह की बीमारियों से संबंधित जांच व इससे संबंधित दवाई भी हमेशा रखने का निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार,राजेन्द्र राव, सुबोध केशरी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

