झाझा. भारत के महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती गुरुवार को झाझा पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना से हुई, जिसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शिक्षकों ने डॉ कलाम के जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण परिवार से निकलकर डॉ कलाम ने अपनी मेहनत, लगन और देशभक्ति से भारत को वैज्ञानिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. छात्र-छात्राओं ने भी डॉ कलाम के जीवन पर भाषण, कविता और निबंध प्रस्तुत कर उन्हें याद किया. विद्यार्थियों ने उनके प्रसिद्ध उद्धरण सपना वो नहीं जो आप नींद में देखते हैं, सपना वो है जो आपको सोने नहीं देता को मंच से साझा किया, जिससे पूरा वातावरण प्रेरणादायक बन गया. विद्यालय निदेशक सुरेंद्र निराला ने कहा कि डॉ कलाम का जीवन हर छात्र के लिए प्रेरणा स्रोत है. हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, बड़ी छात्र-छात्राएं और बडे संख्या में अभिभावक उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

