बरहट . मलयपुर थाना पुलिस ने बुधवार को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से आठ गायों को बरामद किया. पशुओं को अमानवीय तरीके से बांधकर ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी मो इकबाल कुरैशी, पिता महबूब कुरैशी के रूप में हुई है. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पशुओं की तस्करी कर एक पिकअप वाहन मलयपुर के रास्ते होकर अन्य जिलों में जा रहा है. सूचना मिलते ही एसआइ पंकज कुमार के नेतृत्व में कटौना बायपास पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका और तलाशी ली. जांच में वाहन से आठ गायों को बरामद किया गया. गायों को रस्सियों से कसकर बांधा गया था, जिससे वे बुरी तरह से कष्ट में थीं. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वे इन पशुओं को मलयपुर मार्ग से भागलपुर ले जाते हैं, जहां एक बड़े तस्कर को सौंपा जाता है. सूत्रों की मानें तो इस रूट से पशुओं की तस्करी कर उन्हें बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक पहुंचाया जाता है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जब्त किए गए सभी पशुओं को सुरक्षित गौ शाला भेजा जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशु तस्करी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

