जमुई . सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला से छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा तथा नकद रुपये सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान छह किलोग्राम गांजा समेत 64,990 नकद राशि बरामद की गयी है. जबकि तस्कर कन्हैया कुमार पिता जयनारायण साव को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता कि आरोपित गांजा की अवैध बिक्री में संलिप्त था. पूछताछ के दौरान उससे तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है. बरामद गांजा एवं नगद राशि को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर पूरे जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ सतीश सुमन, सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

