21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह किलो गांजा व 64 हजार 990 रुपये नकद समेत तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला से छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा तथा नकद रुपये सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

जमुई . सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला से छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा तथा नकद रुपये सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान छह किलोग्राम गांजा समेत 64,990 नकद राशि बरामद की गयी है. जबकि तस्कर कन्हैया कुमार पिता जयनारायण साव को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता कि आरोपित गांजा की अवैध बिक्री में संलिप्त था. पूछताछ के दौरान उससे तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है. बरामद गांजा एवं नगद राशि को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर पूरे जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ सतीश सुमन, सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel