गिद्धौर. ऐतिहासिक गिद्धौर दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर सोमवार से होगी. हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा पारंपरिक व तांत्रिक विधि-विधान से की जायेगी. गिद्धौर राज रियासत के ज्योतिषाचार्य डॉ विभूति नाथ झा ने वर्ष 2025 के शारदीय दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा को लेकर आधिकारिक कैलेंडर जारी करते हुए पूजा की तिथियों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कलश स्थापना 22 सितंबर सोमवार को होगी. महाष्टमी 30 सितंबर मंगलवार को, महानवमी व बलिदान एक अक्तूबर बुधवार, एवं विजया दशमी दो अक्तूबर गुरुवार को होगी. जबकि मां लक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा छह अक्टूबर सोमवार शरद पूर्णिमा को होगी. लक्ष्मी पूजा विसर्जन सात अक्टूबर मंगलवार को होगी. ज्योतिषाचार्य डॉ झा ने बताया कि यहां सदियों से तांत्रिक परंपरा के अनुसार पूजा होती आ रही है. मां दुर्गा के प्रति गिद्धौर राज रियासत का गहरा आस्था संबंध रहा है. यह मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी रखता है. दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

