जमुई. भाजपा नेत्री जिला उपाध्यक्ष भाजपा साधना सिंह को प्रदेश नेतृत्व ने खगड़िया जिला सह क्षेत्रीय प्रभारी बनाया है. जानकारी देते उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खगड़िया जिले का प्रभार दिया गया है. महिलाओं को एनडीए के पक्ष में वोट करने को लेकर वे क्षेत्र भ्रमण करेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वह जमुई जिला के जमुई विधानसभा 241 की भी प्रभारी के रूप में पार्टी के लिए काम कर रही हैं. जिला अध्यक्ष दुर्गा केशरी, महामंत्री बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवान, कार्तिक वर्मा, निर्मल सिंह, शालिग्राम पांडे, भाजयुमो अध्यक्ष राज अभिषेक ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

