10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण महिलाओं ने सौ प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है.

जमुई . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र जमुई-243 के बूथ संख्या 140 पर बाल विकास परियोजना कार्यालय, सोनो की ओर से मतदाता जागरूकता बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी ने किया. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी की अहमियत समझाई और कहा कि हर मतदाता को मतदान केंद्र तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि “11 नवंबर को हम सब मतदान करेंगे, 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सभी मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता शपथ भी दिलाई गई. उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने भी संकल्प लिया कि वे खुद वोट डालेंगी और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी. इस अवसर पर सेविकाएं और ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं. उन्होंने मतदान को लेकर अपने विचार रखे और कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel